समरनीति न्यूज, बांदा: जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब की टीम को को 248 रनों से बड़े अंतर से हराया। क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम ट्रेनीज ने पहले बल्लेबाजी करते कुल 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें यशवर्धन के 103 रन नाट आउट रहे।
41 रनों पर पूरी टीम आल आउट
वहीं शिवा ने 27 रन और मयंक ने 22, अंकुर ने 17 रन, आयुष 16 रनों का योगदान दिया। जवाबी बल्लेबाजी में नरैनी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 41 रनों में आल आउट हो गई। स्टेडियम ट्रेनीज के गेंदबाज अभय और प्रबल रौनक ने 3 -3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: बांदा खेल स्टेडियम 13 साल से दुर्दशा का शिकार स्विमिंग पूल-क्रिकेट पिच भी टूटी-फूटी
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन धनंजय करवरिया और मनोज मिश्रा ने किया। मैच के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खां, उप क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल, महेंद्र कछवाह विनय श्रीवास्तव, राजेंद्र अवस्थी महेश साहिल, क्रिकेट प्रशिक्षक शिवप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Banda: क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीए ग्रीन ने 14 रनों से जीता मैच
Banda: क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीए ग्रीन ने 14 रनों से जीता मैच
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई-अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां पहुंचीं
Doctor Day : बांदा IMA ने मनाया डाॅक्टर्स डे, वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
नेक काम: बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम को दिए दो फ्रीजर
अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन