समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में इस समय वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि चेकिंग में शहर कोतवाली पुलिस ने 3 और अतर्रा पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से शहर के इंदिरनगर, कालूकुआं, रेलवे स्टेशन और बिसंडा व नरैनी से चोरी सात बाइकें बरामद की गई हैं।
दो बाइकों के मालिकों का पता चला
इनमें से दो के मालिकों की पहचान भी हो गई है। बाकी बाइक मालिकों का पता किया जा रहा है। बताते हैं कि पकड़े गए बाइक चोर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के कब्जे से तमंचे-कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
शहर के खुटला, काशीराम कालोनी..
पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान शहर के इंद्रानगर काशीराम कालोनी के अरशद, विनय रैकवार तथा शहर के खुटला के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है। वहीं अतर्रा में पकड़ गए अभियुक्तों के नाम हस्तम, बिसंडा के निवासी महंतलाल वर्मा तथा रामजीत प्रजापति उर्फ गरीबी निवासी अत्रीनगर अतर्रा, बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत
जानिए कौन हैं डाॅ. बीके जैन, जिनको पद्मश्री से UP-MP दोनों प्रदेशों में लोग खुश
बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत
Breaking : बांदा में छात्रा राखी ने लगाई फांसी, उत्तम ने भी खत्म की जीवनलीला
बांदा में विद्यार्थी परिषद ने निकाला मशाल जुलूस-आपातकाल का विरोध
Banda: कानपुर में ATM तोड़कर 1.38 करोड़ कैश पार करने वाले 5 शातिर बांदा पुलिस के हत्थे चढ़े
चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं