समरनीति न्यूज, लखनऊ: मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और तेज बरसात हुई। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है।
मौसम विभाग के अनुसार..
यह समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला है। लखनऊ आंचलिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। साथ ही 1 से 4 जुलाई तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी होगी।
इन जिलों में भारी बारिश..
मौसम विभाग का कहना है कि सीतापुर, वाराणसी, शामली, बागपत, बदायूं, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, संतरविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, मेरठ और संभल समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला
लखनऊ-कानपुर में दिन में अंधेरा-जमकर बारिश, ओले गिरने से मौसम सुहाना
यूपी में पापी इमाम और पुजारी गिरफ्तार, बच्चों से करते थे गंदा काम
Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..
फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..
गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग की हद पार, महिला ने महिला पर लगाया यौन शोषण का आरोप-FIR..
कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..