Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..बांदा-झांसी-चित्रकूट और कानपुर-सीतापुर भी शामिल

हिंदी न्यूज, उत्तर प्रदेश, मौसम अपडेट, मौसम अलर्ट, भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-बांदा-झांसी, कानपुर-सीतापुर शामिल, Hindi News, Uttar Pradesh, Weather Update, Weather Alert, Heavy Rain Alert, Heavy rain alert in these districts of UP-Banda-Jhansi, Kanpur-Sitapur included,

समरनीति न्यूज, लखनऊ: UP Monsoon Update उत्तर प्रदेश में बुधवार को सोनभद्र से मानसून की एंट्री से दक्षिणी हिस्से से शुरू मानसूनी बारिश अब बढ़ रही है। तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ इसका दायरा और बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश में बारिश और क्षेत्रों में बढ़ेगी।

12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के लिए पूर्वी-दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के बांदा, झांसी, ललितपुर समेत कुल 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही मध्य और पश्चिमी यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

55 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

up rain alert News

प्रदेश के 55 जिलों में वज्रपात की चेतावनी है। बारिश के दौरान तेज झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 20 जून को यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता और दायरे में बढ़ोत्तरी होगी।

इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, महोबा, भदोही, झांसी, ललितपुर और आसपास का क्षेत्र।

इन क्षेत्रों में वज्रपात का अलर्ट

लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, अयोध्या, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ,

ये भी पढ़ें: यूपी: सिफारिशें धड़ाम, DM से विवाद में निपटे CMO हरिदत्त नेमी, निलंबन के बाद अब लगाए आरोप

बलिया, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, बदायूं, महोबा, ललितपुर और झांसी आसपास।

ये भी पढ़ें: यूपी में IAS अफसरों के तबादले, भवानी सिंह वेटिंग लिस्ट में गए, पढ़ें पूरी खबर.. 

झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू