समरनीति न्यूज, बांदा: देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से उतरते समय एक तेज रफ्तार कार खाई में जा पलटी। कार में इंदौर के रहने वाले सात लोग सवार थे। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल से 3 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
अयोध्या से बागेश्वरधाम जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, इंदौर के बक्तेश्वर बिहार निवासी कमल शर्मा अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन-पूजन को गए थे। वहां से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी बीच बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के महोखर सर्विस लाइन से उतरते समय सामने से अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।
ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
कार सवार कमल शर्मा (58) उनकी बेटी मोनिका शर्मा (27) नितिन (43) के अलावा 4 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कमल, उनकी बेटी मोनिका और नितिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते हैं कि वहां से रेफर कर दिया गया है। बाकी चार अन्य लोगों को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: महिला IPS के IRS पति से इनकम टैक्स ऑफिस में मारपीट, जॉइंट कमिश्नर पर FIR..