Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो लोगों की मौत

Banda : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महोबा के रामसेवक व अरुण की मौत

Banda : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसे में महोबा के रामसेवक व अरुण की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, बांदा : चलते ट्रक से बोरा गिर जाने पर चालक और खलासी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में उतर गए। दोनों बोरा उठाकर रखने वाले थे कि तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बिसंडा के घूरी गांव में पास हादसा मृतकों की पहचान महोबा के सुभाष नगर में रहने वाले रामसेवक (57) और बेदो के अरूण (23) के रूप में हुई है। दोनों ट्रक चालक और खलासी थे। मृतक चालक के भतीजे पूर्व प्रधान रमेश प्रसाद ने बताया कि मृतक किसानी भी करते थे। वहीं दूसरे मृतक अरूण के पिता ने बताया कि वह दो भाईयों में बड़ा था। अचानक हुई इस घटना से मां नीलम समेत परिजनों का रो रोकर बुरा है। ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस.. https://samarneetinews.com/woman-businessman-cheated-of-rs-44-la...
Breaking : बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो लोगों की मौत

Breaking : बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो लोगों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज बिसंडा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मरने वाले दोनों व्यक्ति ट्रक चालक और खलासी बताए जा रहे हैं। सीओ अतर्रा का कहना है कि दोनों अनाज के बोरे लेकर जा रहे थे। एक बोरा गिरने पर उसे उठाकर सफाई कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनको रौंद दिया। अपडेट जारी है.. ये भी पढ़ें : संचारी रोग : बांदा के शिक्षा विभाग ने डाली कानों में रूई, प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही बच्चों पर भारी.. https://samarneetinews.com/communicable-diseases-education-department-of-banda-put-cotton-in-ears-negligence-of-private-schools-is-heavy-on-children/...