Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल

Major accident on Jhansi-Mirzapur highway, 5 dead and 6 injured

समरनीति न्यूज, चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भखरवार मोड़ की बांधी के पास रविवार को भीषण हादसा हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।

डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने टक्कर से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव देवनाथ का कहना है कि उनके चाचा संतराम रैदास (41), गांव के ही बच्चा (45), भइयन (38), रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी के शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली और शिवरतन का डेरा के दुर्गा के साथ बल्हौरा से बारात में बैंड बजाने जा रहे थे। ये लोग पिकअप से बांदा जिले के कालिंजर गांव जा रहे थे।

झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग के रैपुरा के भखरवार मोड़ पर हादसा

चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा के भखरवार मोड़ के पास पिकअप सामने से आ रही डीसीएम से जा टकराई। हादसे में रामू साहू, दुर्गा आदि पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं डीसीएम चालक प्रतापगढ के कुंडा निवासी इमरान (35) व पहाड़ी निवासी सादिक अली (25) घायल हो गए।

एसपी अरुण सिंह और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना पर मानिकपुर मऊ विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण सिंह, सीओ जयकरण सिंह समेत थानों का फोर्स पहुंचा। बताते हैं कि संतराम, रजवा, इमरान, बच्चा को जिला अस्पताल और कोनैन अली को प्रयागराज रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: बांदा में पुल पर बाइक खड़ी कर नदी में कूदा युवक-मौत से कोहराम 

संतराम और बच्चा को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोनैन अली ने भी दम तोड़ दिया। एसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..