Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

अयोध्या: ऐसा है राम मंदिर का स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर, देखिए! ट्रस्ट से जारी तस्वीरें..

Ayodhya: This is grand gold-studded peak of Ram Mandir, see photos

समरनीति न्यूज, अयोध्या: अयोध्या में बने भगवान प्रभु श्रीराम के मंदिर को लगातार भव्यता दी जा रही है। मंदिर का शिखर स्वर्ण
जड़ित बन रहा है। यह शिखर दूर से ही अपनी भव्यता की चमक बिखेरता दिखाई देगा। श्रद्धालुओं में भी इसे लेकर काफी उत्सुकता है।

Ayodhya: This is grand gold-studded peak of Ram Mandir, see photos

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को मंदिर के स्वर्ण जड़ित भव्य-चमकदार शिखर की फोटोज जारी की हैं। बताते हैं कि इस शिखर की मंदिर में 5 जून तक स्थापना की जाएगी।

Ayodhya: This is grand gold-studded peak of Ram Mandir, see photos

इसके लिए 3 जून से अनुष्ठान शुरू होगा। बताते हैं कि जल्द ही मंदिर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो रहा है। इसके साथ ही करोड़ों रामभक्तों का संकल्प पूरा होगा।

Ayodhya: This is grand gold-studded peak of Ram Mandir, see photos

मंदिर में राम दरबार में स्थापना के लिए मूर्तियां भी आ गई हैं। राम मंदिर परिसर में कई मंदिरों का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर के शिखर और उस पर लगे कलश ट्रस्ट की ओर से फोटो जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या : भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक, करोड़ों रामभक्त बने साक्षी 

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण, कहीं ये बातें..

अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन