Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

पुलिस ने खिला-खिलाकर तस्करों के पेट से निकाला 1 करोड़ का सोना, पेट में छिपा करोड़ों का राज ऐसे खुला..

In Moradabad police fed smugglers and took out gold worth Rs 1 crore their stomachs

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढा पांडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पेट में दुबई से तस्कर कैप्सूल के रूप में 1 करोड़ का सोना तस्करी करके लाए। यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने खिला-खिलाकर चारों के पेट से सोना निकाला। घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला है।

चारों तस्करों के पेट से निकले सोने के 27 कैप्सूल, कीमत 1 करोड़

दरअसल, सोने के कुल 27 कैप्सूल इन चारों तस्करों के पेट से निकाले गए हैं। इनका कुल वजन लगभग 1.058 किलोग्राम बताया जा रहा है। अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास है।

In Moradabad police fed smugglers and took out gold worth Rs 1 crore their stomachs

ऐसे हुआ पुलिस को तस्करों पर शक और फिर एक्सरा-अल्ट्रासाउंड

पूरा मामला 23 मई से शुरू हुआ। रामपुर के जुल्फेकार अली ने पुलिस को कॉल की। बताया कि उसे और उसके साथियों को दिल्ली से रामपुर लौटते समय मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पुराने टोल के पास बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर पर सवाल बदमाशों ने रोक लिया है।

ये भी पढ़ें: महिला के साथ फोटो वायरल-लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला-बिहार में घमासान

वह बचकर भाग आया है, बाकियों को बदमाश मारने के लिए जंगल की ओर ले गए हैं। पुलिस ने तत्काल पूरे इलाके को घेर लिया। चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों तौफिक (रामपुर दौराहा) और

In Moradabad police fed smugglers and took out gold worth Rs 1 crore their stomachs

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो भागे

रजा (काशीपुर, उत्तराखंड) को पुलिस ने पकड़ा। जबकि उनके दोनों साथी भाग निकले। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुए। उन्हें मूंढापांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों अपह्रत तस्कर छुड़ा लिए गए। पुलिस को शक हुआ कि तस्करों के पेट में कोई राज छिपा है।

पेट में सोने के कैप्सूल की जानकारी पर पुलिस भी हैरान

चारों तस्करों मुत्तलीब, अजरुद्दीन, शाने आलम और जुल्फेकार निवासी टांडा (रामपुर) की पुलिस ने डाॅक्टरी कराई। उनके पेट का अल्ट्रासाउंड कराया। वहां एक्सरे और अल्ट्रासाउंड में उनके पेट में सोने जैसे कैप्सूल की पुष्टि हुई।

In Moradabad police fed smugglers and took out gold

डॉक्टरों की निगरानी में पुलिस ने खाना खिलाकर और दवाएं देकर चारों के पेट से 27 कैप्सूल सोना निकाला। घटना से पुलिस भी हैरान रह गई।

तस्करी गिरोह के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है पुलिस

पुलिस चारों से पूछताछ कर पूरे तस्कर गिरोह के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है। उधर, पुलिस को बदमाशों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचे-कारतूस बरामद हुए हैं। तस्करी के तरीके से पुलिस को शक है कि इसमें कुछ डाॅक्टर भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में छिपाकर 25 हजार यूरो ले जा रही थी विदेशी महिला, सीआईएसएफ ने पकड़ा तो..

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर 25 हजार यूरो ले जा रही थी विदेशी महिला, सीआईएसएफ ने पकड़ा तो..