

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के नरैनी क्षेत्र में दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है। झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। परिजनों ने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला गांव की एक मुस्लिम युवती के अपहरण-दुष्कर्म की घटना से जुड़ा है।
मुस्लिम लड़की के अपहरण और दुष्कर्म से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव के ताऊ विष्णु देव शुक्ला का कहना है कि उनके भतीजे शंकर बाजार पुकारी के रहने वाले आदर्श शुक्ला (18) के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें: Banda: रफ्तार का कहर-चार बाइकों की तेज टक्कर में 3 की मौत-चार की हालत गंभीर
अपने बयान में पीड़िता ने छात्र का भी नाम लिया था। इसी बीच छात्र आदर्श की संदिग्ध परिस्थियों में जहर खाने से मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
नरैनी इंस्पेक्टर और दरोगा पर परिजनों के गंभीर आरोप
उनका आरोप है कि उनके गांव से 11 मई को एक मुस्लिम लड़की अपने घर से भाग गई थी। लड़की पक्ष ने अपहरण व दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज लिखाई थी। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई
उनके भतीजे को फर्जी फंसाया गया। मृतक के परिजनों ने नरैनी इंस्पेक्टर और एक दरोगा पर 1 लाख रुपए मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
ASP ने कहा पीड़िता ने बयान में लिया था मृतक का नाम
उधर, एएसपी शिवराज का कहना है कि दुष्कर्म और अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवेचना में युवती ने न्यायालय में मृतक आरोपी का भी नाम लिया। आरोपी ने संदिग्ध हालात में जहर खा लिया। उसकी मौत हो गई है। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस पूरे मामले में नरैनी पुलिस की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट, 7 युवतियां-4 पुरुष गंदा काम करते पकड़े गए-आपत्तिजनक चीजें..
ये भी पढ़ें: चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल
चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल
