समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ से लटकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लोगों को आज उस समय हुई जब सुबह खेतों की ओर गए। खबर कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर रोते-बिलखते परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के साथ फारेंसिक टीम के साथ जांच की।
परिजनों ने लड़की की तय कर दी थी शादी
सीओ अंबुजा त्रिवेदी, थानाध्यक्ष राम मोहन राय ने घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर सभी बिंदु पर जांच जारी है। प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। परिजनों से जानकारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नरैनी कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले के महेश यादव की बेटी प्रीती (22) का कस्बे के कृष्णा नगर के अवध यादव
के बेटे लवलेश से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
ये भी पढ़ें: बांदा में नहीं थम रहे हादसे, पति-पत्नी समेत चार और लोगों की गई जान
मगर परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे। परिजनों ने युवती की शादी बांदा के ही एक गांव में तय कर दी थी। बताते हैं कि मंगलवार को वर पक्ष के लोगों ने युवती को पसंद करते हुए रस्म भी की थी।
पुलिस ने कहा, फारेंसिक टीम जुटा रही है सबूत
बताते हैं कि युवती शादी को तैयार नहीं थी। पुलिस ने कहा है कि परिजनों ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों देर रात घर से निकले और जाकर फांसी लगा ली। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही बात आएगी सामने
सुबह गांव के लोगों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सीओ का कहना है कि प्रथम दुष्टता यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फोरेंसिक टीम और पुलिस पार्टियां जांच में जुटी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Banda: चाचा की बारात जाने से चंद मिनट पहले भतीजी ने दी जान
चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल