
समरनीति न्यूज, बांदा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन पं. जेएन डिग्री कालेज में हुआ। गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा वैवाहिक रश्मों को रीति-रिवाजों तथा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में विधायक (सदर) प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू राजपूत, डीएम जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, राजकुमार राज, रजत सेठ, अमित सेठ भोलू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
जेएन कालेज मैदान में 246 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा

बताते हैं कि आज जिले में कुल पांच स्थानों पर यह आयोजन हुआ। इस दौरान 751 जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। पं. जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज प्रांगण में 246 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सदर विधायक श्री द्विवेदी ने इस वैवाहिक कार्यक्रम में नवविवाहित दंपतियों को अपना आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं। बताते चलें कि योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 51 हजार रुपए से बढ़कर 100000 रुपए कर दी है।
ये भी पढ़ें: Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी
बांदा: कानपुर की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई 4 घायल-बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
