

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मंगलवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दो एसयूवी कारों की टक्कर हो गई। इसमें राजस्थान से महाकुंभ प्रयागराज जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने नजदीकी शिवरामपुर (चित्रकूट) अस्पताल भिजवाया। वहां से गंभीर हालत में चित्रकूट जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए अतर्रा क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों ही गाड़ियां चित्रकूट की ओर जा रही थीं।
16.3 किमी के पास अतर्रा क्षेत्र में हादसा
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के नागौर के मेहरता गांव निवासी धर्मेंद्र, राकेश शर्मा, राकेश सोनी, राजू तथा हिंगलाज, लालमन अर्टिगा कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अतर्रा क्षेत्र में 16.3 किलोमीटर के संकेतक के पास पीछे से आई अनियंत्रित सफारी गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी।
पीछे से अनियंत्रित सफारी ने मारी टक्कर
सफारी में मध्यप्रदेश निवासी अशोक कुमार, दिनेश सोनी, कुसुम, पुष्पा और शोभा सवार थे। ये लोग भी प्रयागराज कुंभ जा रहे थे। बताते हैं कि इसमें कुल 11 लोग घायल हो गए। इनमें से घायल अर्टिका चालक हिंगलाज (32) राकेश सोनी (24) और राकेश शर्मा (25) ने दम तोड़ दिया। अन्य 8 घायलों का चित्रकूट जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान
UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान
