Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 3 IPS अफसरों के तबादले, नीरा रावत को UP-112 का अतिरिक्त प्रभार

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस नीरा रावत को डीजी ईओडब्ल्यू के साथ यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अबतक वह नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर कार्यरत थीं।

पीसी मीणा को कारागार प्रशासन का भी अतिरिक्त प्रभार

3-ips-officers-transferred-in-up-neerarawat-given-additional-charge-of-up-112

इसी क्रम में आईपीएस पीसी मीणा को डीजी सीएमडी के अलावा महानिदेशक कारागार प्रशासन का भी दायित्व सौंपा गया है। वहीं आईपीएस आशुतोष पांडेय को पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: लखनऊ: महिला IPS के IRS पति से इनकम टैक्स ऑफिस में मारपीट, जॉइंट कमिश्नर पर FIR..

दी गई है। वह अबतक नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के रूप में काम कर रहे थे। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादले, बस्ती-गोरखपुर के डीआईजी बदले, पढ़ें लिस्ट..

यूपी: BJP महिला नेता के अय्याश बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, मच गई खलबली