Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दंपती और मासूम बेटे समेत 12 नए पाॅजिटिव केस और मिले

12 new positive cases including family and innocent childrens in Banda
शहर के कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण करते सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक दंपति और उनके 7 साल के मासूम बच्चे समेत कुल 12 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनमें छह महिला मरीज हैं और दो बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 819 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 372 हो गए हैं।

एक दिन पहले मिले थे 44 केस

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एनडी शर्मा ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी 12 लोगों को आइसोलेट करके उनका इलाज शुरू किया जा रहा है।

Corona: Investigation report of 41 people in Banda came negative
सांकेतिक फोटो।

बताया जाता है कि आज मिले 12 कोरोना पाॅजिटिव में जौरही पीएचसी के एक दंपति समेत उनका 7 साल का बेटा कोरोना पाॅजिटिव आया है। इसी तरह इंदिरानगर में एमआईजी में पावरहाउस के सामने चिल्ला रोड पर 46 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

ये भी पढ़े :  Update : बांदा : काल बनी ओवरलोडिंग, ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्गों की जिंदा जलकर मौत, जाम-नारेबाजी

कालूकुआं के रहने वाले दो युवक और एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। तिंदवारी की दो युवतियां और शहर के छावनी मोहल्ले के 80 और 89 साल के दो बुजुर्ग व एक 45 साल की महिला भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को 44 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले थे।

ये भी पढ़े :  Update : बांदा : काल बनी ओवरलोडिंग, ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्गों की जिंदा जलकर मौत, जाम-नारेबाजी