Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP : मासूम की पलक झपकते ही चली गई जान, परिवार में कोहराम

10 year old innocent ShivDevi dies of electric shock in Banda
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : 10 साल की मासूम की पलक झपकते ही जान चली गई। परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने जबतक उसे बचा पाते, उसकी सांसें थम चुकी थीं। नल से पानी लेने गई बच्ची को बिजली पोल के सपोर्ट वायर के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे मासूम की तड़फ-तड़फकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के जनवारा गांव की है।

दो साल पहले भाई की हुई थी कुए में गिरने से मौत

जानकारी के अनुसार वहां रहने वाले लल्लू यादव की 10 साल की बेटी शिवदेवी शनिवार शाम घर के दरवाजे पर लगे नल से पानी ले रही थी। बताते हैं कि पास में बिजली पोल भी लगा है। पोल के सपोर्ट वायर में करंट आ रहा था। बच्ची ने जैसे ही सपोर्ट वायर पकड़ा, वह उसी में चिपक गई।

आगरा : महिला इंस्पेक्टर और बाॅयफ्रेंड की पिटाई का मामला, जेल गए इंस्पेक्टर की पत्नी, साला-सलहज भी

पास में खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और सूखे डंडे की सहायता से बच्ची को तार से अलग किया। हालांकि, तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मृतका के चचेरे भाई रामलखन का कहना है कि बच्ची के पिता खेत पर थे। बच्ची तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। दो पहले भाई की भी कुए में गिरकर मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : UP : छात्रा से छेड़छाड़-मदरसा सील, पीड़िता ने वायरल किया था वीडियो