Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले, बदायूं-सीतापुर के सीडीओ बदले

समरनीति न्यूज, लखनऊः शासन ने आईएएस अफसरों के तबादलों की एक और सूची जारी की है। इसमें ज्यादातर सचिवों ते तबादले और कार्यक्षेत्र बदले गए हैं लेकिन सीतापुर और बदायूं के सीडीओ को भी बदल दिया गया है।

शासन ने आईएएस अधिकारी रमा रमण, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को उनके अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग बनाया है जबकि उनके पास आयुक्त एवं निदेशक हथरघा, का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। अबतक अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग का प्रभार देख रहे आईएएस राजेश कुमार सिंह से यह प्रभार ले लिया गया है।

इसी तरह प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार मोनिका एस. गर्ग को विशेष कार्याधिकारी नोएडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव, पंचायती राज विभाग, शारदा सिंह को आयुक्त चकबंदी के पद पर तैनाती दी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी बदायूं संदीप कुमार को अब सीडीओ सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह रजिस्ट्रार प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में तैनात ओम प्रकाश राय को आयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

यूपी ब्रज तीर्थ परिषद, मथुरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप को मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। विशेष सचिव हथरकरघा सुखलाल भारती को सहारनपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार, सी.इंदुमति को विशेष सचिव, पर्यटन विभाग बनाया गया है।

विशेष सचिव श्रम विभाग, संगीता सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (लखनऊ) के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के पद पर तैनात अन्द्रा वामसी को अपर निबंधक बैंकिग (लखनऊ) के पद पर तैनात किया गया है।