Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में देर शाम वारदात

Youth shot dead in ground dispute in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में आज सोमवार देर शाम जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी वहां से तमंचा हवा में लहराता हुआ भाग निकला। परिवार के लोग गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

देहात कोतवाली के गुरेह गांव में वारदात

बताया जाता है कि गुरेह गांव के रहने वाले विनोद सिंह के पुत्र विजय सिंह (28) का गांव के बिंदा सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार शाम को विजय घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान वहां से गुजरे बिंदा ने अचानक आकर विजय पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगते ही विजय मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से विजय को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई निशु का कहना है कि बिंदा ने उनके भाई को जमीनी विवाद में गोली मारी है। उधर, देहात कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी बिंदा की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया  जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में घिनौनी वारदात, छात्रा से गैंगरेप-अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ये भी पढ़ेंः बांदा में बड़ी वारदातः कोरोना संकट में पैरोल पर छूटे सजायाफ्ता की जिंदा जलकर मौत