Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: कुंभ नहाकर आया ग्वालियर का युवक सरकारी आवास की छत से कूदा, मौत

youth jumped from roof of government house in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: कुंभ नहा कर आया युवक बांदा शहर के मुहल्ला बंगालीपुरा स्थित जिला पंचायत आवास की छत से कूद गया। इसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनो को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

घटना किन हालात में हुई, पता नहीं

जानकारी के अनुसार, बंगालीपुरा स्थित जिला पंचायत के सरकारी भवन पर मंगलवार को एक युवक छत पर चढ गया। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए उसे नीचे उतरने को कहा। आरपीएफ के एसआई अतुल कुमार मौके पर पहुंचे। सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

प्रथमदृष्टया मानसिक रूप से विक्षिप्त

युवक सिर्फ पेंट पहने हुए था। माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जेब से निकले मोबाइल नबंर के जरिए परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान मनोज (32) पुत्र केशरियाबाला निवासी डोगरपुर थाना सुरोल (ग्वालियर) के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे अरूण कौशल का कहना है कि 12 जनवरी को वह कुंभ नहाने गए थे।

पास से मिला एक्स. ट्रेन का टिकट

मंगलवार को वापसी थी। छत पर क्यों पहुंचे और कैसे कूदे। इसकी उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मृतक पुताई करने का काम करता था। परिवार में पत्नी गीता के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। उधर, कालूकुआं चौकी प्रभारी सीपी तिवारी का कहना है कि मृतक के पास बुदेलखंड एक्सप्रेस का जनरल का टिकट मिला है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: अय्याश पति से परेशान पत्नी और प्रेमिका, फिर दोनों ने मिलकर किया काम तमाम-गिरफ्तार

बांदा में ट्रक में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत-तीसरे की हालत गंभीर