Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दीवाली से पहले युवक ने की आत्महत्या-अभद्रता का आरोप

Youth commits suicide before Diwali alleges indecency in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दीपावली से पहले इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, वहां रहने वाले सोनरही गांव के प्रदीप द्विवेदी (29) ने गुरुवार शाम को जहर खा लिया। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

दुकानदार पर अभद्रता का आरोप

मृतक के फुफेरे भाई अनिल द्विवेदी का कहना है कि मृतक ने ई-रिक्शा किराये पर लिया था। आरोप लगाया कि 3 दिन पहले उसने दो हजार बकाये के लिए प्रदीप से अभद्रता की थी।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

इसी को लेकर उन्होंने सुसाइड कर ली है। मृतक दो भाइयों में बड़े थे। उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। अगर तहरीर मिलेगी को कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक 

कार्रवाई: सतना से बांदा लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त-1 गिरफ्तार

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर

दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम