

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। वहीं दूसरी घटना में कहा जा रहा है कि युवक ने सुसाइड की है। जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना क्षेत्र के पथरा गांव विनय (22) चित्रकूट एक्सप्रेस से घर आ रहे थे।
सुबह रेलवे पटरी पर पड़ा मिला शव
तुर्रा रेलवे क्रासिंग के पास वह ट्रेन से गिर गए। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव महेश (25) मंगलवार सुबह बिना
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा महाराणा प्रताप चौराहे पर बड़ी घटना, प्रोफेसर ने कार दौड़ाकर दुकान में चढ़ाई-दुकानदार समेत कई गंभीर

बताए घर से निकले थे। आज सुबह उनका शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। बताते हैं कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी
