समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना हो गई। रेलवे पटरी से मवेशियों को हांकने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। लोगों को घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब रेलवे ट्रैक मैन ने शव को वहां पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जेब से मिले मोबाइल नंवबर पर सूचना की गई। इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने शव को किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डिंगवाही गांव के पास हुई घटना
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव के दिगंबर सिंह के बेटे योगेश प्रताप (23) रात में खेत की रखवाली कर रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान खेत में अन्ना मवेशी घुस गए। मवेशियों को हांकने के दौरान वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गए। शव रातभर वहीं पड़ा रहा।
ये भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक हादसा, बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत, 11 घायल
वहां से गुजरे रेलवे ट्रैक मैन ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मृतक की जेब से निकले मोबाइल नंबर पर सूचना दी। इसके बाद युवक की पहचान हो सकी। घटना की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता का कहना है कि वह दो भाइयों में बड़े थे। अभी शादी नहीं हुई थी। मवेशी भगाते समय हादसे हो गया।
“मैंने अभिषेक से संबंध बनाए, लेकिन मानव को नहीं बताया क्यों कि..” निकिता का एक ओर Video वायरल