Monday, November 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा बिजलीखेड़ा में युवक लगाई फांसी-महिला ने खाया जहर, परिवारों में कोहराम

young man and woman committed suicide in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बादा में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताते हैं युवक ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर जान दी। वहीं महिला ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नशे के लिए मां के पैसे न देने पर उठाया कदम

जानकारी के अनुसार, शहर के बिजलीखेड़ा मोहल्ले में सत्यनारायण के बेटे ओमप्रकाश (32) ने आज रविवार सुबह घर में फांसी लगा ली। मृतक के पिता ने बताया कि ओमप्रकाश नशे का आदी था। आज सुबह नशे के लिए मां से रुपए मांग रहा था। न देने पर फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें: बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग

उधर, एक अन्य घटना में गिरंवा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में हुई। वहां मनप्यारे की पत्नी रामदेवी (35) ने पारिवारिक विवाद के बाद जहर खा लिया। इससे मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा 

बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा