Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: दुनिया चांद पर और बांदा में भूत नाचें..चर्चा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा

world-is-on-moon-and-ghosts-dance-in-banda-in dhirendra shastri-katha

समरनीति न्यूज, बांदा: एक ओर दुनिया चांद पर जा रही है तो इधर बुंदेलखंड के बांदा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भूत-प्रेतों के नाचने की चर्चा हो रही है। मामला काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर टिप्पणी भी कर रहे हैं। मामला आस्था और अंधविश्वास के बीच सवाल बनकर उलझा है।

बाबा के दिव्य दरबार में दिखा अजब नजारा

दरअसल, 16 जनवरी से शुरू हुई इस कथा में 18 जनवरी 2026 को दिव्य दरबार लगा। इसमें कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री पर्चियां निकालते हैं। इसी दौरान अचानक श्रद्धालुओं के बीच बैठे कुछ लोग खासकर महिलाएं सिर घुमाकर अजीब सी हरकतें करनी लगीं।

ये भी पढ़ें: बांदा में कलश यात्रा में चेन-मंगलसूत्र खींचने वाले 8 गिरफ्तार-पंडाल में घटना करने की थी तैयारी

तेजी से हिलने-डुलने लगे। फिर उठकर एक तरफ चली गईं। कुछ लोगों ने बताया कि इनपर भूत-प्रेत बाधाएं हैं, जो बाबा के चमत्कार से सामने आ गई हैं। हालांकि, बाद में ठीक हो गए। सुनने वालों में कुछ लोग सहम से गए। वहीं कुछ लोग मुस्कुराते देखे गए। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

ये भी पढ़ें: भक्ति या शक्ति प्रदर्शन? बांदा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कुछ को VVIP ट्रीटमेंट और बाकियों को..

ये भी पढ़ें: बांदा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, परिचितों के घर पहुंचे-कथा भी सुनी

बांदा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, परिचितों के घर पहुंचे-कथा भी सुनी

भक्ति या शक्ति प्रदर्शन? बांदा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कुछ को VVIP ट्रीटमेंट और बाकियों को..