Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: अध्यक्षा कमलावती सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया अवलोकन-दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Women Welfare Corporation President KamlavatiSingh visited Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्षा कमलावती सिंह ने सखी वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गहिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं के समाधान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

नवजात बालिकाओं के जन्म पर काटा केक-बेबी केयर किट भी बांटी

दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। अध्यक्षा श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं-बालिकाओं की काउंसलिंग कराएं।

महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओं के जन्मदिवस पर केक काटकर बधाई दी। अध्यक्षा ने बेबी केयर किट का भी वितरण किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, मीनू सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीएमएस सुनीता सिंह आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा शहर में हादसा-कांस्टेबल की मौत, मिर्जापुर में थी तैनाती और हमीरपुर में.. 

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

दुखद: बांदा शहर में हादसा-कांस्टेबल की मौत, मिर्जापुर में थी तैनाती और हमीरपुर में..

UP: पुलिस ने एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा मेडिकल कालेज से फरार हुआ कैदी..