मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद अचानक यूपी में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए आरएसएस भी सक्रिय गया है। खबर आ रही है कि जल्द ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), बीजेपी संगठन और सरकार के बीच एक बैठक अहम बैठक यूपी में होने वाली है। पहले यह बैठक आज ही कल में होने वाली थी। फिलहाल कुछ दिन के लिए टल गई है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद कयासबाजी
इसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं होंगी और ये बेहद खास होंगी। कुल मिलाकर अब संघ यूपी से दिल्ली तक बीजेपी के दिग्गजों के बीच मची उठा-पटक को रोकने की भूमिका में है।
कौन हटेगा और कौन बनेगा को लेकर भी राय बनेगी। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हाल में लखनऊ में हुई थी। उसके ठीक बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद नड्डा और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी मुलाकात की थी। ऐसे में यूपी में बड़े राजनीतिक बदलाव को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं।
दिग्गजों की मुलाकातों ने बढ़ाया सियासी तापमान
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो दिन पहले मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 10 सीटों पर जल्द होने वाले उप चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। भाजपा नेताओं की इन मुलाकातों से दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सियासी गलियारों में यूपी बीजेपी में कुछ बड़ा होने वाला है का संदेश गया।
केशव प्रसाद के इस बयान की खूब हो रही चर्चा
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है।’ सियासी गलियारों में मौर्य के इस बयान के कई मायने निकाले गए। अटकलें और तेज हो गईं। इतना तो तय है कि यूपी में भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब ऐसे में आरएसएस भी सक्रिय हो गया है। संघ के बड़े नेता उत्तर प्रदेश में जल्द ही भाजपा संगठन और सरकार के साथ बैठक करेंगे। इसे लेकर काफी चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव का ‘मानसून आफर, सौ लाओ सरकार बनाओ’, बीजेपी में हलचल