Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अलर्ट: यूपी में फिर होगी बारिश, लखनऊ से बुंदेलखंड और मेरठ तक बदलेगा मौसम

UP Weather : Rain and fog alert in Bundelkhand-West UP from tonight

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में फिर से यह बदलाव होने जा रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather News : weather will change again in UP

बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में बारिश, गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा और पछुआ हवाएं चलती रहेंगी।

इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि हमीरपुर, जालौन, महोबा, ललितपुर, झांसी, बांदा में वज्रपात की आशंका है।

ये भी पढ़ें: मेरठ: मृत्यु के बाद क्या होता है.., जानने के लिए छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया

इसी तरह मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ, एटा, आगरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, बदायूं व आसपास भी वज्रपात की आशंका है।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, रामपुर और पीलीभीत समेत गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी में घने कोहरे के साथ मौसम बदलेगा।

इन जिलों में भी कोहरे के आसार

इसके साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, कानपुर नगर, फरुखाबाद, गाजियाबाद, कन्नौज, हरदोई, मेरठ, हापुड, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, शामली, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, अंबेडकरनगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल और आसपास कोहरे से जनजीवन प्रभावित होगा।

अय्याश पति से परेशान पत्नी और प्रेमिका, फिर दोनों ने मिलकर किया काम तमाम-गिरफ्तार