समरनीति न्यूज, लखनऊ: दो दिन से यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश से प्रदेश की ज्यादातर नदियों में उफान है। गंगा-यमुना समेत अन्य नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। वाराणसी, प्रयागराज, उन्नाव, कानपुर आदि जगहों पर नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांदा में केन नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है।
इसी तरह फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के लाल निशान से ऊपर बह रही है। बताते हैं कि वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह सीढ़ियों के बजाय छतों पर हो रहा है। इसी तरह प्रयागराज में रविवार को भागीरथी बड़े हनुमान मंदिर की चौखट तक पहुंचती दिखाई दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कानपुर देहात, जौनपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बांदा, कुशीनगर, आजमगढ़ और चंदौली में कई लोगों की वज्रपात से मौत हो गई है। उरई में बेतवा नदी और हमीरपुर में यमुना और बेतवा दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार देगी 6000 यात्रा भत्ता
ये भी पढ़ें: बांदा DM ने बाढ़ संभावित केन नदी मुख्य मार्ग पर बैरियर के दिए निर्देश
चित्रकूट: कमिश्नर-डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा