Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

मौसम अलर्ट: यूपी में बरेली-सीतापुर-बांदा-अमरोहा समेत इन 50 जिलों में शीतलहर-पाला की चेतावनी

Weather Alert: Warning of cold wave and frost in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: देर से आई ठंड अब लोगों को कांपने पर मजबूर करने वाली है। उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठंडी का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला गिरने और अत्यधिक ठंड का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 50 जिलों में शीतलहर की भी चेतावनी है।

मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से शीतलहर अगले 3-4 दिन चलेगी। साथ ही पारे में भी गिरावट आएगी।

इन जिलों में पाला गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर बस्ती, बहराइच, अमेठी,

प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने अतुल सुभाष के लिए उठाई आवाज, बोलीं-‘यह Video देखने के लिए कलेजा चाहिए’

सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में पाला गिरने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, सीतापुर, बाराबंकी, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा व आसपास शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए

कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए