

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः जिले में अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सैकड़ों अन्ना जानवरों को सिकरी विकासखंड के रामनगर सरकारी स्कूल में बंद करके बाहर से ताला डाल दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखतेे बाकी ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

इसके बाद ग्रामीण सड़क पर खड़े प्रदर्शन करने लगे। उधर, स्कूल के खुलने के समय जब विद्यालय के बच्चे और अध्यापक वहां पहुंचे तो हालात देखकर स्तब्ध रह गए। शिक्षकों के कहने पर भी ग्रामीण स्कूल का गेट खोलने पर राजी नहीं हुए। हालांकि शिक्षकों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया।

बाद में शिक्षकों ने विभाग के अधिकारियों को इसकी सूूचना दी। प्रशासनिक अधिकारी भी जानकारी मिलने पर सक्रिय हुए। बाद में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। साथ ही ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ेंः बांदा में रोजगार सेवकों ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए उठाईं मांगें
