Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बिजली के लिए तपते हाइवे पर लेटे ग्रामीण-महिलाएं और बच्चे भी, लापरवाह अफसरों को झकझोरा

Villagers lay down on highway in scorching sun and protested for electricity in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विद्युत संकट लगातार लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में लोकल फाल्ट, विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और उसपर जनप्रतिनिधियों का निकम्मापन आम जनता के लिए ज्यादा कष्टदायक हो रहा है। इन्हीं हालात में बांदा की बबेरू तहसील क्षेत्र के साथी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा आज बुधवार को सड़क पर फूटा। तपते हाइवे पर लेटकर ग्रामीणों ने चिलचिलाती धूप में विद्युत समस्या के प्रति अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बबेरू के साथी गांव में 3 महीने से अंधेरे में रह रहे हजारों परिवार

ग्रामीणों का कहना था कि कई महीनों से गांव के खराब पड़े ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। यह पूरा मामला बांदा की बबेरू तहसील क्षेत्र का है। गांव के लोगों ने बबेरू में धूप में तपते हाइवे पर चिलचिलाती धूप में लेटकर प्रदर्शन किया।

Villagers lay down on highway in scorching sun and protested for electricity in Banda

बच्चों को साथ लेकर महिला ग्रामीणों ने भी तेज धूप में किया प्रदर्शन

इसमें महिला ग्रामीण और उनके बच्चे भी शामिल थे। अब आप समझ सकते हैं कि गांव के लोगों की पीड़ा कितनी ज्यादा रही होगी। महिलाओं को भी बच्चे लेकर सड़क पर आना पड़ा। मगर इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगी। गांव के लोगों का कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार के सामने समस्या उठाई गई।

ग्रामीण बोले, प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं दे रहे समस्या पर ध्यान

मगर किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। ऐसे में उनका गुस्सा फूटा और बुधवार को कस्बे के मुख्य चौराहे पर हाइवे जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि लगभग 3 घंटे तक हाइवे पर गांव के लोग जाम लगाए रहे।

Villagers lay down on highway in scorching sun and protested for electricity in Banda

जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन देकर प्रदर्शन कराया खत्म

दोनों ओर से गाड़ियों की कतार लग गई। इसके बाद गांव के लोग शांत हुए। बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के साथी गांव में 3 माह से हजारों की आबादी बिजली संकट से जूझ रही है।गांव के लोगों ने विद्युत सब स्टेशन पर भी घेराव और

ये भी पढ़ें: अपडेट: बांदा में बाइकें टकराईं-दो युवकों की मौत-दो की हालत गंभीर

नारेबाजी की। जानकारी मिलने पर तहसीलदार लखनलाल राजपूत, नायब तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, एसडीओ एजाज रसूल ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया। ग्रामीण जेई और लाइनमैन पर रुपए मांगने के आरोप लगाए। कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में शामिल पीसी पटेल ने कहा कि अधिकारियों ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में जेल से छूटे दुष्कर्म आरोपी को लगी गोली-पीड़िता के परिजनों पर लगाया आरोप

बिजनौर: नगीना शहर में घुसी नील गाय, एक को पटका-दर्जनों कारें-बाइकें तोड़ी, मौत