Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा जिला अस्पताल में बवाल, स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई-तोड़फोड़

Uproar over death of young man in Banda hospital, beating of health worker-soldier, sabotage

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला अस्पताल में मंगलवार शाम एक युवक की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए तिमारदारों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में तोड़फोड़ और एक स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई कर डाली। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला। इसके बाद मृतक के परिवार के लोग एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने समझाकर मामले को शांत करा दिया।

Uproar over death of young man in Banda hospital, beating of health worker-soldier, sabotage

युवक की मौत पर भड़का गुस्सा

बताया जाता है कि शहर के केवटरा मुक्तिधाम निवासी अमर निषाद (24) पुत्र नवल किशोर को शाम को पेट और सीने में दर्द उठा। परिजनों ने पहले उसका घरेलू उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि वहां पर कोई डाक्टर नहीं था। काफी पता किया गया, लेकिन डाक्टर का कहीं कुछ पता नहीं था। मरीज की हालत के बीच डाक्टर के न होने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया।

Uproar over death of young man in Banda hospital, beating of health worker-soldier, sabotage

डाक्टर के न मिलने का आरोप

बताया जा रहा है कि परिजनों और साथ आए अन्य लोगों ने ट्रामा सेंटर के पर्चा काउंटर में तैनात आदाब नामक कर्मचारी को पीट दिया। परिजनों और मुहल्लेवासियों का उग्र रूप देखकर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी ने स्थिति को संभाला।

Uproar over death of young man in Banda hospital, beating of health worker-soldier, sabotage

डाक्टर ने कही यह बात

फिर मृतक के परिवार के लोग मुहल्ले वालों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास के सामने धरने पर बैठ गए। हालांकि, पुलिस ने उनको समझाकर हटा दिया।

Uproar over death of young man in Banda hospital, beating of health worker-soldier, sabotage

उधर, डा. बीके गुप्ता का कहना है कि युवक को गैसपिन कंडीशन में अस्पताल लाया गया था। ऐसा लग रहा है कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। चिकित्सक का कहना है कि वह अस्पताल में ही थे। कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में यमुना नहाने गए 3 मासूम भाई-बहन डूबे, एक की मौत