
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार देर शाम इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। साथ ही बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना से बचाव और उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना से जंग में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। स्कूलों को 4 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रखा जाए।

स्कूलों में कोरोना प्रोटोकाल को लेकर सीएम योगी सख्त
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सीएम योगी ने कहा कोरोना जांच के काम में भी पूरी क्षमता का उपयोग करने को कहा है। सीएम योगी के निर्देश हैं कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय तथा निजी स्कूलों को रविवार 4 अप्रैल तक बंद रखा जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों को वैक्सीनेश के लिए अवकाश दिया जाए। साथ ही निजी सेक्टर में कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए छुट्टी देने में कोई कौताही न बरती जाए। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं स्कूलों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन को लेकर भी सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : सोफिया हयात की होली की हाॅट बिकनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
ये भी पढ़ें : UP Corona virus : कक्षा 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद, त्योहारों पर रोक नहीं, लेकिन..