Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : ये 22 PPS अधिकारी बने IPS और 439 दरोगा भी इंस्पेक्टर..

 

These 22 PPS officers became IPS and 439 inspectors also became inspectors
विश्वजीत श्रीवास्तव (IPS)

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में दिवाली पर प्रांतीय पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को दीपावली गिफ्ट मिला है। इन अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति मिली है। बताते हैं कि बीती 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में वर्ष 1994, 1995 और 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस काडर में पदोन्नति मिली है।

UP : Five senior IPS officers transferred, DG jail changed

ये अधिकारी बने IPS

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा नागरिक पुलिस के 439 उपनिरीक्षकों को भी निरीक्षक बनाया गया है। आईपीएस काडर में पदोन्नत अधिकारियों में विश्वजीत श्रीवास्तव, बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ,

‘समरनीति न्यूज’ आफिस में DIG दीपक कुमार अतिथि बने

अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, मो. इरफान अंसारी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल यादव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, मनोज अवस्थी, श्योराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी के 26 PPS अफसर बने IPS, केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश जारी

यूपी के 26 PPS अफसर बने IPS, केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश जारी