Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार

Wife caught in hotel with lover jumps from roof after seeing husband-police in Baghpat

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बागपत के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ी गई। अचानक पति और पुलिस को आता देख महिला ने होटल की छत से नीचे छलांग लगा दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया। लोग हैरान हैं।

होटल में प्रेमी संग पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने पुलिस लेकर पहुंचा पति

इसके बाद वहां से फरार हो गई। घटना की वजह विवाहेतर संबंध हैं। जानकारी के अनुसार, महिला और उसके पति के बीच पहले से ही कानूनी विवाद चल रहा है। मंगलवार को उसके पति को पता चला कि उसकी पत्नी बड़ौत स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही है।

Wife caught in hotel with lover jumps from roof after seeing husband-police in Baghpat

तभी पति डायल 112 की टीम को लेकर होटल जा पहुंचा। उसका इरादा पत्नी को रंगे हाथ पकड़ना था।

पत्नी ने पति-पुलिस को आते देखा तो होटल छत से ही लगा दी छलांग

बताते हैं कि पति के साथ पुलिस को आता देख महिला ने पकड़े जाने के डर से होटल की छत से सीधे लगभग 12 फीट नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद फरार हो गई। किसी ने घटना का

ये भी पढ़ें: प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक संबंध न बनाने पर प्रेमी का प्रावेट पार्ट काटा, कानपुर में हैरान करने वाली घटना..

वीडियो बना लिया। वीडियो में महिला को छत से कूदते हुए साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

Wife caught in hotel with lover jumps from roof after seeing husband-police in Baghpat

उधर, इंस्पेक्टर मनोज चहल का कहना है कि महिला के प्रेमी और होटल संचालक मनीष के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है। बताते हैं कि महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी के कई मर्दों से संबंध हैं। वह उसे जान से मरवाने की धमकियां देती है।

ये भी पढ़ें: चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल

ये भी पढ़ें: सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार