
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अगर कहीं थोड़ी-बहुत धूप निकल भी रही है, तो ठंड से राहत नहीं दे पा रही है। धूप के बीच ठंडी हवाएं कहर ढा रही हैं। मौसम विभाग ने नए साल 2026 पर यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वेस्ट UP में बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर समेत 17 जिलों में बूंदा-बांदी होगी। वहीं 37 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
कानपुर में रात सबसे ठंडी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी में 17 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट होगी। मंगलवार को 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर शहर में रात सबसे ज्यादा ठंडी रही।

इन जिलों में शून्य दृश्यता
घने कोहरे में सहारनपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में दृश्यता शून्य रही। वहीं झांसी, हमीरपुर, फतेहपुर में दृश्यता 20 मीटर तक रही।
ये भी पढ़ें: यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले 4 दिन में दिन का पारा चढ़ने से राहत मिल सकती है।
घने कोहरे का इन जिलों में अलर्ट
कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, रायबरेली, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जौनपुर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर,
ये भी पढ़ें: UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
मेरठ, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा, कासगंज, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरेया व आसपास
इनमें शीत दिवस के हैं आसार
सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर, कानपुर नगर, बरेली, फतेहपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बरेली, पीलीभीत व आसपास।
ये भी पढ़ें: Lucknow: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’
UP: बदायूं में भैंस के दूध से बने रायते से फैली दहशत-160 लोगों ने लगवाया इंजेक्शन
यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड
Lucknow: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
कानपुर हैलट: जिंदा मरीज को बता दिया मरा-डाॅक्टर समेत तीन सस्पेंड
