
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। बाइक सवार ठेकेदार समेत तीन दोस्तों की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। दूसरे वाहन की लाइट उनकी आंखों पर पड़ने से तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के रसिन गांव धीरेंद्र (27) पुत्र बृजकिशोर मित्रा मकान बनाने की ठेकेदारी करते थे। बताते हैं कि वह अपने दो साथियों राजा बाबू (35) अर्जुन (34) निवासी ब्यूर रसिन संग कालिंजर के नीबी विरौना गांव जा रहे थे।
मृतकों में दो युवक बांदा के रहने वाले, जबकि एक चित्रकूट का
रास्ते में फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात: थाने में दिनदहाड़े हत्या-पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया-हड़कंप
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को नरैनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डाॅक्टर ने धीरेंद्र और राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन को गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज (बांदा) रेफर कर दिया।
मेडिकल काॅलेज में तीसरे घायल ने भी तोड़ दिया दम
वहां तीसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया। मृतक धीरेंद्र के मामा कृष्णगोपाल मित्रा का कहना है कि वह मकान बनाने की ठेकेदारी करते थे। वह अविवाहित थे। मृतक राजा बाबू पांच भाइयों में बड़े थे। राजमिस्त्री का काम करते थे। परिवार में पत्नी मीरा के अलावा दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। वहीं अर्जुन तीन भाइयों में दूसरे नबंर के थे। परिवार में पत्नी पुष्पा के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। मृतकों के परिजों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात: थाने में दिनदहाड़े हत्या-पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया-हड़कंप
यूपी में बड़ी वारदात: थाने में दिनदहाड़े हत्या-पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया-हड़कंप
Breaking: बांदा में बुलेरो की टक्कर से महिला की मौत-गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
मौसम अपडेट: यूपी में फिर बढ़ेंगी ठंड-इन जिलों के लिए कोहरे-शीतलहर की चेतावनी
Breaking: यूपी में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष को 3 साल की सजा, पढ़ें पूरा मामला..
देखिए! चेन स्नेचर्स का Viral Video, कैसे महिला को बनाया शिकार
