समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के आगरा से आज एक शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। आगरा में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा में भाजपा विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व राज्यमंत्री रामबाबू हरित के बीच हाथापाई हो गई। दुखी परिजन भी घटना से स्तब्ध रह गए। दोनों को किसी तरह गनर और वहां मौजूद लोगों ने अलग-अलग किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आगरा के अर्जुन नगर में आज सुबह अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी।
इसी बीच विधायक ने पूर्व मंत्री को साइड में हटने के लिए बोला। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई। गनर और अन्य लोगों ने बीच−बचाव किया। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें: 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..
3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..