Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कानपुर-बुंदेलखंड में अगले 3 दिन बारिश, पढ़िए किस जिले में कब..

Destruction by rain in Banda

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इन तीन दिनों में यूपी के कानपुर, बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर समेत लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है। मानसून की विदाई के वक्त होने वाली इस बारिश के लिए यागी तूफान को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

weathernews

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 5 सितंबर से मानसून लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। पूर्वानुमान है कि 17 और 18 को सितंबर को कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में 50 मिमी से अधिक बारिश होगी। यागी तूफान के असर से 16 से 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अलग-अलग दिनों में बरसात होना तय माना जा रहा है।

यूपी के इन जिलों में 3 दिन बारिश

16 सितंबर को 

बांदा, चित्रकूट, गोरखपुर, चंदौली, देवरिया, बलिया, मऊ, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, सोनभद्र, प्रयागराज।

17 सितंबर को

लखनऊ, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ बलिया, सोनभद्र, चंदौली वाराणसी, गाज़ीपुर।

18 सितंबर को

लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, फर्रूखाबाद, हरदोई, जालौन, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, अमेठी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाज़ीपुर, मऊ बलिया।

19 सितंबर को

झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन।

ये भी पढ़ें : यूपी में 29 IAS के बंपर तबादले, मेरठ-मुजफ्फरनगर-प्रयागराज समेत कई जिलों के डीएम बदले  

ये भी पढ़ें : UP : सेल्फी के चक्कर में पूरा परिवार खत्म, ट्रेन से कटकर दंपती और मासूम की मौत