


समरनीति न्यूज, डेस्कः लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में यूपी में 13 सीटों पर शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान 63 प्रतिशत झांसी और 63 प्रतिशत ही लखीमपुर खीरी में हुआ।
सबसे ज्यादा झांसी और लखीमपुर खीरी में हुआ मतदान
इसी तरह हमीरपुर में 60.91 प्रतिशत तथा जालौन में 56.58 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 50.87 प्रतिशत, हरदोई में 57.49 प्रतिशत, मिश्रिख में 56.20 प्रतिशत तथा उन्नाव में 59.33 प्रतिशत हुआ। वहीं फर्रुखाबाद में 59.37 प्रतिशत, इटावा में 56.46 प्रतिशत तथा कन्नौज में 59.48 के साथ ही कानपुर में 51.09 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अकबरपुर में 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढ़ेंः यूपी की 13 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.91 फीसद मतदान, बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है यह चरण
