


समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के साड़ी गांव में जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद अलग मूड में दिखाई दिए। “जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट” का शुभारंभ करते हुए खुद जलशक्ति राज्यमंत्री श्री निषाद हाथ में बल्ला लेकर मैदान में उतर पड़े। फिर जबरदस्त शाॅट खेलते हुए चौके-छक्के लगाए। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

क्रिकेट टूर्नामेंट का जोरदार स्वागत

जानकारी के अनुसार तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत साड़ी में जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया। क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। वहां मौजूद क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते बन रहा था। लोगों को संबोधित करते हुए

राज्यमंत्री निषाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं से छिपी हुई बड़ी प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं। यही प्रतिभाएं अच्छा अवसर मिलने पर गांव-देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है।

ये भी पढ़ें : बांदा : ‘बसधरी’ में मंत्री रामकेश निषाद ने पर्यटन विकास परियोजना की रखी नींव..
