समरनीति न्यूज, लखनऊ : रामपुर में तैनात प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल जाते वक्त नदी में कूदकर जान दे दी। पति का कहना है स्कूल दूर होने की वजह से तनाव में थीं। ऊपर से डिजिटल हाजिरी का भी दवाब था। हालांकि, पति ने लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर अबतक नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
पुलिस बोली, आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार सुबह बहल्ला नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर निवासी थीं। बताते हैं कि उनके पति सुहेल जैदी गाजियाबाद की
फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं। पति का कहना है कि स्कूल दूर होने की वजह से उनकी पत्नी तनाव में रहती थीं। यह घटना बुधवार सुबह नंगली गांव के पास हुई। घटना के समय वह ऑटो सवार से स्कूल जा रही थीं। रास्ते में पुल पर उन्होंने आटो रुकवाया। फिर ऑटो सवार चालक से कहा कि दूसरी शिक्षिका आ रही हैं, उनके साथ स्कूल जाएंगी। ऑटो के जाते ही वह नदी में कूद गईं। नदी से दो लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। तबतक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा हादसा, 18 लोगों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस-टैंकर में टक्कर
ये भी पढ़ें : UP : महोबा में दर्दनाक हादसा, 4 जिंदा जले-दो गंभीर, बाइकों की तेज टक्कर से लगी आग