
समरनीति न्यूज, महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइकों में आग लग गई। एक महिला, पुरुष व दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दो की हालत इलाज के दौरान गंभीर है। एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचीं।
एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल-कुलपहाड़ लिंक रोड पर चितइयन गांव के पास हुआ है। बताते हैं कि एक बाइक पर एक परिवार के एक महिला और एक पुरुष और 8 साल के दो बच्चे सवार थे।
Lucknow : सीएम योगी ने आज चित्रकूटधाम मंडल के विधायकों से की मुलाकात
वहीं दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक की शायद पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद दोनों बाइकों में भयंकर आग लग गई। पलक झपकते ही चार लोग जिंदा जल गए।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को घायल हालत में अस्पताल लेकर जाकर भर्ती कराया। घायलों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंची। साथ ही पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें : UP : प्रेमी ने दोस्त संग प्रेमिका से किया गैंगरेप, शादी के बाद पति को भेजा अश्लील वीडियो, हंगामा
ये भी पढ़ें : झांसी में बेटे ने की पिता की हत्या, 20 घंटे रहा शव के साथ, पढ़ें चौंकाने वाली खबर