Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बिजनौर में बड़ा हादसा-लखीमपुर खीरी के दो युवकों समेत तीन की मौत

accident in Bijnor-Three people including two youths from Lakhimpur Kheri-died

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में शेरकोट में मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे पर मुबारकपुर कुंडे के पास भीषण हादसा हो गया। सुबह लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पिकअप वाहन को भी रौंद दिया।

टैंकर ने बाइक सवारों और पिकअप गाड़ी को रौंदा

हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के बिछवी गांव निवासी रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार थे।

ये भी पढ़ें: दुखद: केदारनाथ हेलीकाॅप्टर क्रैश में बिजनौर-नगीना की रहने वाली नानी-नातिन की भी गई जान

वहीं तीसरे मृतक पिकअप चालक की पहचान उत्तराखंड के नई बस्ती जसपुर निवासी फिरोज के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर वनवे होने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में भाजपा-संघ एक्टिव, सीएम आवास पर अहम बैठक-अटकलें तेज

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

यूपी के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली रैली रद्द-TET अनिवार्यता के विरोध में था आयोजन

UP: महिला सिपाही को जबरन लगाया रंग-छेड़छाड़ भी की, आरोपी तीनों सिपाही निलंबित-बर्खास्तगी भी..

जानिए! दुनिया के किस देश का राष्ट्रीय पशु है गाय..