Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेडी समेत चार अधिकारी सस्पेंड..पढ़ें पूरी खबर

CM Yogi said-avoid rumors on social media

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने पाकिस्तान से अवैध कनेक्शन वाले मदरसा शिक्षक शमशुल पर खासतौर पर मेहरबान रहने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। संयुक्त निदेशक यानी जेडी समेत चार अधिकारियों को संस्पेंड कर दिया गया है।

पाकिस्तानी कनेक्शन वाले मदरसे के शिक्षक पर खास मेहरबानी पड़ी भारी

ब्रिटेन में बस चुके मदरसे के शिक्षक को वर्षों तक वेतन व अन्य भुगतान देने के मामले में चार अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक शेष नाथ पांडेय को निलंबित किया है।

साथ ही आजमगढ़ के तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को भी सस्पेंड किया है।

तीन निलंबित अधिकारी इस समय बरेली, गाजियाबाद-अमेठी में थे तैनात

बताते हैं कि साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार वर्तमान में क्रमश: गाजियाबाद, बरेली और अमेठी में डीएमओ थे। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के पाकिस्तानी अवैध कनेक्शन वाले मदरसा का शिक्षक शमशुल हुदा खान 19 दिसंबर 2013 को ब्रिटेन चला गया था।

ये भी पढ़ें: UP: किराये के घर में सेक्स रैकेट-जस्ट डाॅयल से आते ग्राहक, 4 युवतियां-3 युवक गिरफ्तार

वहां की नागरिकता भी ले ली। मगर प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अधिकारियों की मिलीभगत से 31 जुलाई 2017 तक वेतन लेता रहा।

बिट्रेन की नागरिकता लेने के बाद भी शमशुल ले रहा था वेतन और सुविधाएं

शिक्षक शमशुल ने अनियमित चिकित्सा अवकाश स्वीकृत कराने, वीआरएस के बाद जीपीएफ और पेंशन आदि का भी लाभ लिया। जांच में पता चला है कि शमशुल ने मदरसा शिक्षक रहते हुए आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, सिंगापुर और श्रीलंका तक की यात्रा की।

ये भी पढ़ें: UP : हनीट्रैप का शिकार हुआ कांस्टेबल, 75 हजार लुटाए, आगे पढ़िए पूरी खबर

कई खाड़ी देशों में भी गया। पाकिस्तान भी गया था। अब इस मामले में खुलासे के बाद संयुक्त निदेशक शेष नाथ पांडेय को निलंबित किया गया है। वह निलंबन की अवधि में आयुक्त कार्यालय-झांसी से संबद्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें: हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच 

Actress ने हनीट्रैप में फंसाकर वेब सीरीज मेकर से लाखों लूटे, बायफ्रेंड समेत 4 पर FIR

हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच

लखनऊ: बच्चे की कमर के पास निकली पूंछ, उम्र के साथ बढ़ती गई लंबाई..

UP: किराये के घर में सेक्स रैकेट-जस्ट डाॅयल से आते ग्राहक, 4 युवतियां-3 युवक गिरफ्तार

UP : हनीट्रैप का शिकार हुआ कांस्टेबल, 75 हजार लुटाए, आगे पढ़िए पूरी खबर

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

Actress ने हनीट्रैप में फंसाकर वेब सीरीज मेकर से लाखों लूटे, बायफ्रेंड समेत 4 पर FIR