Tuesday, July 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी : नए कानूनों का पहला मामला अमरोहा, दूसरा बरेली और तीसरा आगरा में दर्ज

UP : 0First case of new laws in Amroha

समरनीति न्यूज, लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा लागू 3 नए कानूनों के तहत यूपी में मुकदमे हुए हैं। सोमवार को अमरोहा में पहला, बरेली में दूसरा और आगरा में तीसरा मुकदमा हुआ।

अमरोहा के रहरा थाने में गैरइरादतन हत्या का मुकदमा

यूपी की पुलिस मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अमरोहा के रहरा थाने में सुबह 9.51 बजे गैरइरादतन हत्या का मामला बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता 2023) की धारा 106 के तहत दर्ज हुआ। यह खेत में एक किसान की मौत से संबंधित है।

ये भी पढ़ें : BSA कार्यालय पर एंटी करप्शन टीम का छापा, रिश्वत लेते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई है। वहीं दूसरा मुकदमा बरेली के बारादरी थाने में सुबह 10.17 बजे दर्ज हुआ। यह मुकदमा बीएनएस की धारा 97 के तहत हुआ। यह प्रकरण बरेली के अपोलो अस्पताल से एक माह के बच्चे के अपहरण का है।

आगरा में तीसरा मामला हुआ दर्ज

इसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा हुआ है। इसी क्रम में नए कानून का तीसरा मुकदमा आगरा पुलिस कमिश्नरेट के शमशाबाद थाने में सुबह 10.44 बजे बीएनएस की धारा 305 (ए) व 331 (4) के तहत लिखा गया है। यह चोरी से संबंधित है।

ये भी पढ़ें : यूपी में सिंचाई-जलनिगम के 15 इंजीनियरों पर मुकदमा, 6 SDM पर भी कार्रवाई