Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बाप-बेटे की मौत-परिवार में कोहराम

Three died due to lightning in Banda

समरनीति न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर रोज अलर्ट जारी हो रहे हैं। बारिश से यूपी ही नहीं, कई प्रदेशों में हालात बिगड़े हुए हैं। इसी बीच एक दुखद खबर आई है। आकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज धमाके के साथ गिरी बिजली

घटना कानपुर में चौबेपुर के रघुनाथपुर पचोर गांव की है। वहां सुबह लगभग 6 बजे ओम प्रकाश कठेरिया (45) और उनका बेटा 14 वर्षीय अंश खेतों की ओर गए थे। वहां तेज धमाके के साथ दोनों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी।

परिवार के लोगों का हाल बेहाल

घटना से दोनों अचेत हो गए। परिवार और गांव के लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

ये भी पढ़ें: Lucknow: नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची समेत दो की मौत-परिवार में कोहराम  

लखनऊ: योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का गठन, ये होंगे फायदे..

Lucknow: नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची समेत दो की मौत-परिवार में कोहराम