समरनीति न्यूज, कानपुर: गैंगस्टर मामले में जमानत के बाद आज देर शाम सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी जेल से रिहा हो गए। लगभग 34 महीने बाद इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल से छूटे हैं। इससे पहले रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से छूटने के बाद इरफान सोलंकी ने पत्नी और बेटों को गले लगाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम भी मौजूद रहा। पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। इरफान के परिवार के लोग भी उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: देखें Video ! क्यों जानवर, जानवर, जानवर कहकर चिल्लाने लगा इरफान सोलंकी.?
देखें Video ! क्यों जानवर, जानवर, जानवर कहकर चिल्लाने लगा इरफान सोलंकी.?