
आशा सिंह, लखनऊ : यूपी में शिक्षकों की समस्याओं और विरोध के चलते डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी गठित होगी। इसके बाद आगे फैसला किया जाएगा। ये जानकारी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम की ओर से दी गई है।
मुख्य सचिव से बातचीत के बाद फैसला
बताते चलें कि मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बेसिक के शिक्षक संगठनों की बातचीत हुई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि शासन ने फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस स्थगित करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस को बड़ी सफलता, लग्जरी कारों-लाखों के गांजे के साथ 5 हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय स्मगलर पकड़े
ये भी पढ़ें : यूपी में 11 IAS के तबादले, निधि श्रीवास्तव बनीं बदायूं DM, कई और बदले
