
सुभाष, लखनऊ: कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने आज चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। ये बातें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहीं।
विधान मंडल दल की नेता आराधना बोलीं, पीएम मोदी दें जवाब
विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि ईसीआई अब आधार कार्ड को आईडी ही नहीं मान रहा है। इसपर पीएम नरेंद्र मोदी को खुद जवाब देना चाहिए, क्योंकि वे लगातार आधार का बखान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में एसआईआर का कहीं कोई प्रावधान नहीं है।
हस्ताक्षर अभियान में 17 लाख 88721 लोगों ने दर्ज कराया विरोध
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि यूपी में एसआईआर के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था। प्रदेशभर में 17 लाख 88721 हस्ताक्षर एसआईआर के विरोध में हस्ताक्षर किए हैं। इसे दिल्ली भेजा जा रहा है। कहा कि आयोग की मनमानी का हर हाल में विरोध होगा। साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया, सांसद उज्ज्वल रमन सिंह, किशोरी लाल शर्मा आदि नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Lucknow: राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग-अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
फतेहपुर में राहुल गांधी, दलित हरिओम बाल्मीकि के परिवार से मिले-बांटा दुख-दर्द
बिहार में बहार है! अखिलेश और केशव की जुगलबंदी की फोटो आई सामने
बिहार में बंपर मतदान…क्या दे रहा संदेश? पहले चरण में 64.66% वोटिंग
Lucknow: राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग-अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ में बसपा की रैली: मायावती का सपा और कांग्रेस पर हमला-भाजपा की तारीफ
काशी में पीएम मोदी ने चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहीं ये बातें..
